Winter Vacation 2025: ठंड बढ़ते ही स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 50 दिन तक बंद रहेंगे स्कूल

Winter Vacation 2025: ठंड बढ़ते ही स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 50 दिन तक बंद रहेंगे स्कूल
Share this

Winter Vacation 2025: कड़ाके की ठंड और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की तिथियों को लेकर केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और विभिन्न राज्यों के शिक्षा विभागों ने आधिकारिक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। दिवाली की छुट्टियों और अर्धवार्षिक परीक्षाओं के बाद अब स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की तैयारी शुरू हो गई है। अत्यधिक ठंड वाले इलाकों में इस बार अवकाश पहले से अधिक लंबा रहेगा।

किन शहरों में कब से होगी छुट्टी

शिक्षा विभाग के अनुसार, आगरा, चंडीगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम, जबलपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, गुवाहाटी, सिल्चर, तिनसुकिया और वाराणसी जैसे शहरों में लगभग 20 दिन का शीतकालीन अवकाश रहेगा। इन शहरों में ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

वहीं जयपुर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई (केवी माहे को छोड़कर), हैदराबाद, मुंबई, रायपुर, भुवनेश्वर और भोपाल में 10 दिन की छुट्टियां तय की गई हैं। इन क्षेत्रों में मौसम अपेक्षाकृत संतुलित रहता है, इसलिए अवकाश की अवधि सीमित रखी गई है।

सबसे ठंडे इलाकों विशेषकर लद्दाख और देहरादून में 40 से 50 दिन तक का शीतकालीन अवकाश तय किया गया है। यहां अवकाश 4 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर या उससे आगे तक जारी रहेगा, जो स्थानीय प्रशासन के मौसम मूल्यांकन पर निर्भर करेगा।

छत्तीसगढ़ में शीतकालीन अवकाश और अन्य छुट्टियों की सारणी (KVS 2025–26)

अवकाश का प्रकार अवधि (From) अवधि (To) कुल दिन
ग्रीष्मकालीन अवकाश 02 मई 2025 20 जून 2025 50 दिन
शरदावकाश 27 सितंबर 2025 06 अक्टूबर 2025 10 दिन
शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर 2025 01 जनवरी 2026 10 दिन

हालांकि कई क्षेत्रों में स्थानीय मौसम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रबंधन स्वतंत्र रूप से छुट्टियों को बढ़ा या घटा सकते हैं।

स्कूलों में कोर्स और परीक्षाओं का प्रबंधन

दिवाली के बाद अधिकतर स्कूलों ने बोर्ड परीक्षाओं से पहले सिलेबस पूरा कराने की गति तेज कर दी है। वहीं ठंड बढ़ने के साथ स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को सलाह दी है कि बच्चे गर्म कपड़े पहनकर ही स्कूल जाएं और मौसम प्रतिकूल होने पर स्कूल की ओर से दिए जाने वाले निर्देशों का पालन करें। कई स्थानों पर सुबह की शिफ्ट में परिवर्तन या समय में बदलाव भी किया जा सकता है।