साय सरकार का बड़ा फैसला: रजनीश सिंह, सचिन सिंह बघेल, प्रीतपाल बेलचंदन, राकिशुन सिंह और दिनेश कश्यप बने जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ में तबादलों पर बैन : 6 फरवरी 2026 तक लागू रहेगा प्रतिबंध, सरकार का फैसला
Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने जिला सहकारी बैंकों में लंबे समय से प्रतीक्षित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पदों पर नियुक्तियां करते हुए बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया है। सहकारिता विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब तक कलेक्टरों की अध्यक्षता में संचालित हो रहे जिला सहकारी बैंकों में निर्वाचित राजनीतिक प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जारी आदेश के तहत बिलासपुर जिला सहकारी बैंक में पूर्व विधायक रजनीश सिंह को अध्यक्ष तथा रजनी साहू को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

राजनांदगांव जिला सहकारी बैंक में सचिन सिंह बघेल अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व महामंत्री भरत वर्मा उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।

इसी क्रम में दुर्ग जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रीतपाल बेलचंदन को सौंपी गई है, जबकि नरेश यदु उपाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं।

अंबिकापुर जिला सहकारी बैंक में राकिशुन सिंह अध्यक्ष तथा जगदीश साहु उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।

वहीं जगदलपुर जिला सहकारी बैंक में पूर्व सांसद दिनेश कश्यप को अध्यक्ष और श्रीनिवास मिश्रा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।