Share this
बलौदाबाजार। भाटापारा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक इंद्र साव की सुरक्षा में तैनात पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) ने रविवार दोपहर आत्महत्या कर ली। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक PSO डिगेश्वर गागड़ा ने अपने सरकारी निवास की छत पर जाकर सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।
सूचना मिलते ही भाटापारा शहर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना विधायक इंद्र साव के आवास के सामने स्थित PSO के सरकारी निवास की है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
परिजनों और सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके। पुलिस ने बताया कि सर्विस राइफल जब्त कर ली गई है और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।










