कोहड़िया करंट हादसा: पिता–पुत्र की मौत मामले में खेत मालिक गिरफ्तार

कोहड़िया करंट हादसा: पिता–पुत्र की मौत मामले में खेत मालिक गिरफ्तार
Share this

Advertisement

कवर्धा। ग्राम कोहड़िया में टमाटर खेत में करंट लगने से पिता–पुत्र की मौत के मामले में पुलिस ने खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

24 अगस्त की रात ग्राम कोहड़िया निवासी जहरू निषाद (60) और उनके पुत्र श्रवण निषाद (24) की करंट लगने से मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजन राजू निषाद की रिपोर्ट पर रणवीरपुर चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पंचनामा व पीएम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत बिजली करंट लगने से होना पाया गया।

जांच में सामने आया कि खेत मालिक विशाल पटेल (50 वर्ष) ने टमाटर फसल की सुरक्षा हेतु अपने खेत में जमीन के समानांतर जीआई तार बिछाकर उसमें करंट प्रवाहित किया था। इस लापरवाहीपूर्ण कृत्य से दोनों ग्रामीणों की जान चली गई।

मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 185/25 धारा 105 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को 26 अगस्त को दोपहर 1 बजे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। घटना से संबंधित जीआई तार और बिजली बिल सहित अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं।

आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मामले के वैज्ञानिक और तकनीकी पहलुओं की जांच जारी है। साथ ही यह भी कहा गया कि शवों का पोस्टमार्टम और आवश्यक कानूनी कार्यवाही तत्काल की गई तथा घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी की गई।