Share this
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके के खिलाफ महिला आरक्षक ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता की शिकायत पर डौंडी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके पिता रतन लाल उईके, ग्राम अवारी (डौंडी ब्लॉक) के निवासी हैं और वर्तमान में बीजापुर जिले में पदस्थ हैं। शिकायत में महिला आरक्षक ने आरोप लगाया है कि उनकी मुलाकात कुछ समय पहले डिप्टी कलेक्टर से हुई थी। इस दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर पिछले एक साल में कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता का कहना है कि जब उसने शादी की बात दोहराई तो आरोपी मुकर गया और शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद उसने दूरी बनानी शुरू कर दी। निराश होकर महिला आरक्षक ने थाने में लिखित शिकायत दी।
इस मामले पर बालोद एएसपी मोनिका ठाकुर ने मीडिया से कहा, “महिला आरक्षक की शिकायत पर सरकारी कर्मचारी के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस ने IPC की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।












