Share this

कवर्धा। सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिलहाटी में वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सा मिल से अवैध काष्ठ जप्त किया।
उप वनमंडल अधिकारी के नेतृत्व में की गई इस औचक जांच में ग्राम सिलहाटी स्थित अशोक सा मिल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिसर से अवैध रूप से संग्रहित काष्ठ बरामद किया गया।
काष्ठ संबंधी लेखा-जोखा की जांच में भी गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। इस पर विभाग ने सा मिल संचालक अशोक जायसवाल के विरुद्ध छत्तीसगढ़ काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध काष्ठ जप्त कर लिया।
वन विभाग ने इस संबंध में POR प्रकरण क्रमांक 20793/05 दिनांक 23 अगस्त 2025 दर्ज किया है।










