Share this
रायगढ़। जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठुसेकेला में एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार रात को हुई इस वारदात के बाद गुरुवार सुबह चारों शव घर के पीछे बाड़ी में बने खाद के ढेर से बरामद किए गए। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हत्या धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) से की गई थी। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जो मृतक परिवार का पड़ोसी बताया जा रहा है। साथ ही एक नाबालिग की संलिप्तता की भी आशंका जताई जा रही है।
हत्या के बाद शवों को छिपाया गया
मृतकों की पहचान बुधराम उरांव (35), उसकी पत्नी सहोदरा उरांव (30), बेटा अरविंद (10) और बेटी शिवांगी (6) के रूप में हुई है। सभी के शव खाद के ढेर में दबे हुए मिले। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब गुरुवार सुबह क्षेत्र में तेज दुर्गंध फैलने लगी। ग्रामीणों ने शक के आधार पर घर की खिड़की से झांककर देखा तो कमरे में खून के धब्बे नजर आए। तत्पश्चात पुलिस को सूचना दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
बड़ी बेटी की बची जान
इस हत्याकांड में मृतक की सबसे बड़ी बेटी शिवानी (16) की जान बच गई, क्योंकि वह इन दिनों कोटमार में अपने रिश्तेदारों के घर रहकर 10वीं की पढ़ाई कर रही थी। घटना के समय वह घर पर मौजूद नहीं थी।
राजमिस्त्री का काम करता था मृतक
ग्रामीणों के अनुसार बुधराम उरांव पेशे से राजमिस्त्री था और घटना वाले दिन यानी मंगलवार को वह गांव में ही एक निर्माण स्थल पर कार्य कर रहा था। शाम करीब पांच बजे वह अपने घर लौटा था। इसके बाद से ही घर अंदर से बंद था, जिससे किसी को कोई भनक नहीं लगी।
शाम तक हो सकता है खुलासा
फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को इस हत्याकांड से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे हैं और एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में एक नाबालिग की भूमिका की भी जांच हो रही है। संभावना जताई जा रही है कि पुलिस आज शाम तक प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा कर सकती है।
पुलिस प्रशासन सतर्क
जघन्य हत्याकांड को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके। क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीण आरोपियों को सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।










