Share this
रायपुर/भोपाल। बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद मध्यप्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में शपथ लेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य दोपहर दो बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य नेता मंच पर मौजूद हैं। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने भी उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। अब छत्तीसगढ़ में भी MP की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय समेत दो डिप्टी सीएम शपथ लेंगे।










