NDA की बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा – हमारा गठबंधन तीन पूर्ण सरकारें चला चुका ,अब यह चौथी सरकार की बारी

Share this

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे लिए खुशी का मौका है कि इतने लोगों का स्वागत करने का मौका मिला है. रात-दिन जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया है, उसके लिए मैं उन्हें सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं. उन्होंने कहा कि 2019 में जब मैं यहां बोल रहा था और आपने मुझे चुना था तो मैं एक शब्द विश्वास पर बल दिया था. अब फिर से जब आपने मुझे जिम्मेदारी है तो इसका अर्थ है कि हमारे बीच विश्वास कायम है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी होता है. यह पल मेरे लिए भावुक करने वाले भी हैं. आप सबका मैं जितना धन्यवाद करूं, उतना कम है.