पशु क्रूरता मामले में छह आरोपी गिरफ्तार, चार बछड़े मुक्त

पशु क्रूरता मामले में छह आरोपी गिरफ्तार, चार बछड़े मुक्त
Share this

कवर्धा। जिला कबीरधाम के भोरमदेव थाना क्षेत्र में पशु क्रूरता का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम सूखाताल निवासी प्रार्थी गोकुल वर्मा (उम्र 20) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, ग्राम राजानवागांव, भोरमदेव रोड पर कुछ व्यक्ति चार बछड़ों को अमानवीय तरीके से पीटते हुए भूखे-प्यासे हालत में भोरमदेव की ओर ले जा रहे थे। सूचना मिलते ही थाना भोरमदेव पुलिस एवं गौ रक्षा दल के सदस्य हरकत में आए।

मौके पर पहुंचने पर छह व्यक्तियों को बछड़ों के साथ निर्दयी व्यवहार करते हुए पाया गया। इनमें दिलीप धुर्वे, महेश मरकाम, अनीराम धुर्वे, दिनेश मरकाम, आशीष मरकाम और राजकुमार धुर्वे शामिल हैं। दिलीप धुर्वे एवं महेश मरकाम के कब्जे से चार बछड़े जप्त किए गए।

पशु चिकित्सक की जांच में बछड़े भूखे, प्यासे और पीड़ित अवस्था में पाए गए। इस आधार पर आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के अंतर्गत मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई में थाना भोरमदेव के प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा, एएसआई दिनेश झरिया एवं प्रधान आरक्षक खुमान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मामले की विवेचना जारी है।