Share this
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार को रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और भाजपा नेताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) तथा सेंट्रल फोरेंसिक लैब की स्थापना हेतु भूमिपूजन किया।
यह अत्याधुनिक फोरेंसिक संस्थान छत्तीसगढ़ में स्थापित किया जा रहा है, जिसे राज्य की सबसे हाईटेक फोरेंसिक प्रयोगशाला के रूप में विकसित किया जाएगा। विश्वविद्यालय लगभग 40 एकड़ भूमि पर बनेगा और इसके निर्माण पर करीब ₹400 करोड़ की लागत आएगी। इस पहल से छत्तीसगढ़ को एक उभरते एजुकेशन हब के रूप में नई पहचान मिलेगी।
नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 2009 में भारत सरकार द्वारा की गई थी और इसका मुख्यालय गुजरात में स्थित है। यह विश्वविद्यालय फोरेंसिक विज्ञान, खोजी विज्ञान (इन्वेस्टिगेटिव साइंस), और अपराध विज्ञान (क्रिमिनोलॉजी) जैसे विषयों में उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान करता है। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त छात्र फोरेंसिक वैज्ञानिक, विश्लेषक, और फोरेंसिक मनोवैज्ञानिक जैसे विशेषज्ञ के रूप में कार्य कर सकेंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह संस्थान न केवल कानून व्यवस्था की मजबूती में योगदान देगा, बल्कि युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षा भी प्रदान करेगा। साथ ही उन्होंने इसे “न्याय व्यवस्था में तकनीकी मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम” बताया।










